बिलासपुर//वैसे तो लोक संगीत को लेकर लोगों में काफी उत्साह हमेशा से ही रहा है और इस क्षेत्र में कई महारथियों ने अपने अच्छे स्वर के दम पर नाम कमाया है ऐसा ही एक नाम से आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं यह नाम है नंदनी कमलेश साहू का जो मस्तूरी ब्लॉक के सोनसरी गांव की निवासी हैं शुरू से ही नंदनी को लोक संगीत से लगाव रहा हैं और भगवान ने सुन्दर स्वर भी दिया हुआ हैँ और पति का भरपूर सहयोग भी मिल रहा हैँ जिससे नंदनी पूरी स्वतंत्र होकर अपने सुर में ध्यान लगा रही हैँ और फलस्वरूप इनकी नंदनी मानस मंडली जहाँ भी जाती हैं कुछ ना कुछ जीत कर जरूर आती हैं बताया जाता हैं की ये नाम अब लोक संगीत देवी गीत रामायण गीत आदि क्षेत्र में बहुत प्रसिद्ध हो चूका हैं ना सिर्फ मस्तूरी में बल्कि इनको दूसरे जिलों में भी कई पुरुस्कार मिल चूका हैं जिसमे पहला से तीसरा और अन्य शामिल हैं खुद गाँव वाले बताते हैं की नंदनी मानस मंडली क़ो सुनने दूर दूर से लोग अखंड नवधा रामायण स्थल पहुंचते हैं दिनांक 16,11,24 दिन शनिवार क़ो पंडरिया जिला जांजगीर चाम्पा में चल रहें अखंड नवधा रामायण में उन्होंने प्रथम पुरुस्कार जीता हैं उनके पति कमलेश साहू बताते हैं कि वे अखंड नवधा रामायण में पार्टिसिपेट करने या भक्ति संगीत लोकगीत कॉम्पीटिशन में भाग लेने के लिए बहुत दूर-दूर तक जाते हैं और नंदिनी साहू की स्वर क़ो सुनने वाले खुश होकर खूब इनाम भी देते हैं।