मनोरंजन

कंगना रनौत की चर्चित और विवादित फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने बॉक्स ऑफिस में शुरू किया कमाल पहले दिन इतना हुआ कलेक्शन पढ़े पूरी ख़बर

कंगना रनौत की चर्चित और विवादित फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अजय देवगन के भांजे अमान देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ को पीछे छोड़ दिया है.

बता दें कि कई बार रिलीज डेट टलने और विवादों में घिरने के बाद, कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हालांकि, इसकी सीधी टक्कर अजय देवगन के भांजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी की फिल्म ‘आजाद’ से हुई. शुरुआती दिन दोनों फिल्मों की कमाई धीमी रही, लेकिन दूसरे दिन कंगना की फिल्म ने रफ्तार पकड़ते हुए ‘आजाद’ को पीछे छोड़ दिया.

दो दिनों में ‘इमरजेंसी’ की कमाई

आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘इमरजेंसी’ ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, दूसरे दिन इसने 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. दूसरी ओर, ‘आजाद’ ने दो दिनों में मात्र 3 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि ‘इमरजेंसी’ के मुकाबले आधी है.

60 करोड़ के बजट पर बनी ‘इमरजेंसी’

वहीं आपको बता दें कि कंगना रनौत की इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इस बजट को वसूलने में अभी समय लगेगा. बावजूद इसके, कंगना की फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और उम्मीद है कि वीकेंड पर इसकी कमाई में और इजाफा होगा.

Back to top button