CG – इस साल छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा धान घोटाला मस्तूरी के एरमसाही में 920 क्विंटल किया गया गायब दुर्गा पटेल काशीराम पर आरोप सुशील और वजूर कों नोटिस जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया हैँ जिसको सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे और शासन प्रशासन भी मस्तूरी विधानसभा के जयरामनगर के आगे एरमसाही धान मंडी में मंडी अध्यक्ष दुर्गा पटेल और ऑपरेटर काशीराम खूंटे ने सरकार कों भर भर के चुना लगाया हैँ अभी कुछ हफ्ते ही धान खरीदी कों शुरू हुए हुआ हैँ और ऑपरेटर और खरीदी प्रभारी दुर्गा पटेल ने मिलकर 920 क्विंटल धान गायब कर दिया हैँ आप सोच रहें होंगे इतना सारा धान कों आखिर इन्होने कहाँ रखा होगा तो इनके द्वारा ना धान लाया गया ना छिपाया गया दरअसल ये दोनों मिलकर बिना मंडी में धान लाए ही फर्जी तरीके से कुछ 900 क्विंटल धान कों चढ़ा दिया ऑनलाइन और ऑफ लाइन जिसकी मार्केट रेट 25 से 30 लाख बताई जा रही हैँ।
कैसे खुली 420सी का पोल..
यहाँ धान खरीदी प्रभारी कों बदला गया जिसको दुर्गा पटेल और काशीराम खूंटे चार्ज देना ही नहीं चाहते थे जिसके बाद नए प्रभारी कों इन पर सक हुआ और वो नजर रखने लगा तभी एक दो दिन पहले नए प्रभारी कों पता चला की इनके द्वारा लगभग 100 से 200 कट्टी धान कों बिना मंडी लाए फर्जी तरीके से चढ़ा दिया गया हैँ जिसकी शिकायत उन्होंने बिलासपुर कलेक्टर से की और इसको बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए जाँच कराई तो पूरा सच सामने आया और पता चला की यहाँ पहले ही इन दोनों के द्वारा 900 क्विंटल धान का हेरा फेरी किया जा चूका है और भौतिक सत्यापन में ये बात सामने आई की यहाँ रजिस्टर में तो धान दिख रहा हैँ ऑनलाइन भी नजर आ रहा हैँ पर मौक़े से गायब हैँ तब अधिकारी भी दंग रह गए।
शिकायत के बाद जाँच में पहुंचे अधिकारीयों कों भौतिक सत्यापन में पता चला की यहाँ 920 क्विंटल धान कों फर्जी ढंग से आवक रजिस्टर में चढ़ा कर खेला कर दिया गया हैँ जिसकी मार्केट रेट 25 से 30 लाख बताई जा रही हैँ यहाँ ये भी बात सामने आई की 663 नग नए और 5414 नग पुराने बारदाना अधिक पाया गया जिसके बाद दुर्गा पटेल जिनकी देख रेख में यह झोल हुआ उनको कलेक्टर के आदेश पर तुरंत हटा दिया गया हैँ ऑपरेटर काशीराम खुटे पर मामला दर्ज कराया गया हैँ तो जिला सहकारी बैंक मस्तूरी के शाखा प्रबंधक सुशील पनौरे और पर्यवेक्षक वजूर सिंह राज कों कारण बताव नोटिस जारी किया गया हैँ।




