कर्रा में मंगलवार कों निकली नितेश सिंह की जोरदार रैली दीदी माता बहनों युवा बुजुर्ग नवजवान सभी भारी संख्या में हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रो में चुनाव कि सरगर्मी तेज हो गई है पर एक प्रत्याशी ऐसा है जिनकी रैलिया चर्चा का विषय बना हुआ है हम बात कर रहें है जनपद पंचायत क्षेत्र क्र,12 की जहाँ से इस बार नितेश सिंह अपनी दावेदारी कर रहें है पहले बात दर्रीघाट रैली की करते हैं दर्रीघाट में सोमवार को भव्य रैली का आयोजन किया गया जहां ना सिर्फ पुरुष वर्ग ने बल्कि महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने एक स्वर में नितेश सिंह की समर्थन में खड़े होने की बात कही वहीं दूसरे दिन दर्रीघाट से कुछ किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कर्रा में रैली का आयोजन किया गया यहां भी दीदी माता बहनों ने युवा बुजुर्ग नौजवान सभी ने इस रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है चर्चा का विषय इसलिए भी बना हुआ है क्योंकि नितेश सिंह इस क्षेत्र से पहली बार चुनाव मैदान में है और उनकी रैली में जिस तरह से लोगों का स्नेह प्यार दुलार इनको मिल रही है उसको देखकर लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि ऐसा लगता नहीं कि यह पहली बार इस क्षेत्र से चुनाव मैदान में है उनकी रैली में जो भीड़ रूपी प्यार लोगों का इनको मिल रहा है उसको देखकर तो लोग यही कहते हैं ऐसा नहीं लगता कि यह इस क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं रैली दौरान हमने कुछ लोगों से बात किया तो उन्होंने कहा की इनकी सरल सहज स्वभाव के कारण इनकों सब पसंद कर रहें है इनकी वाणी से भी बहुत सारे लोंग प्रसन्न रहते है और शायद इसीलिए दर्रीघाट कर्रा लिमतरा खपरी भदौरा में इनकों खूब मया दुलार मिल रहा है।