मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG- बड़े फैसले BIG ब्रेकिंग: साय कैबिनेट ने लिये तीन अहम फैसले,पढ़िए मंत्रिपरिषद की बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय

डेस्क : दिनांक – 31 दिसम्बर 2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए –

1. मंत्रिपरिषद की बैठक में तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों से 5500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीदने के लिए वर्ष 2026 हेतु ऋण लेने के लिए राज्य शासन की गारंटी देने की अनुमति दी गई।

2. मंत्रिपरिषद ने कोदो, कुटकी और रागी की खरीद, प्रसंस्करण और बिक्री के लिए छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ को कार्यशील पूंजी प्रदाय किये जाने की अनुमति दी गई।

3. मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ को अराष्ट्रीयकृत लघु वनोपज के क्रय, भंडारण, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन के लिए एक बार के लिए 30 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण देने का निर्णय लिया है।

4. मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा राज्य शासन की प्रत्याभूति (गारंटी) पर लिए गए ऋणों के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इसके अंतर्गत राज्य शासन द्वारा 55.69 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान कर पांच राष्ट्रीय निगमों से लिए गए ऋणों की पूर्ण राशि वापस करने का अनुमोदन किया गया। ये राष्ट्रीय निगम हैं- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम, पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम और दिव्यांग वित्त एवं विकास निगम।

वर्तमान में इन ऋणों पर राज्य शासन द्वारा प्रतिवर्ष लगभग 2.40 करोड़ रुपये ब्याज का भुगतान किया जा रहा है। ऋण की पूरी अदायगी होने पर यह ब्याज व्यय पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय निगमों से एनओसी (अदेय प्रमाण पत्र) प्राप्त होने पर शासन की ओर से दी गई 229.91 करोड़ रुपये की लंबित गारंटी देनदारी भी समाप्त हो जाएगी। इस निर्णय से राज्य शासन पर वित्तीय बोझ कम होगा और भविष्य में होने वाले अनावश्यक व्यय से बचत सुनिश्चित होगी।

5. मंत्रिपरिषद ने निर्णय लिया है कि –
उसना मिलिंग पर प्रोत्साहन राशि 20 रू. प्रति क्विंटल से बढ़ाकर की गई 40 रू. प्रति क्विंटल

सभी मिलरों के लिए प्रोत्साहन राशि की पात्रता हेतु अब न्यूनतम 03 माह की जगह न्यूनतम 02 माह की मिलिंग करनी होगी

6. मंत्रिपरिषद ने औद्योगिक विकास नीति 2024-30 में संशोधन का निर्णय लिया। इससे नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रचार-प्रसार, विशेषज्ञों की नियुक्ति और सेवा गतिविधि प्रमाणपत्र जारी करने के संबंध में विसंगतियां दूर होंगी। इन संशोधनों से राज्य में निवेश की गुणवत्ता बढ़ेगी, स्थायी रोजगार सृजन होगा और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

7. मंत्रिपरिषद ने राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 20 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित 9वें ऑटो एक्सपो के दौरान बिकने वाले वाहनों पर लाइफ टाइम रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह छूट एक्सपो में वाहन बिक्री के बाद पंजीकरण के समय लागू होगी, जिससे मोटरयान कर में एकमुश्त 50 प्रतिशत की राहत मिलेगी। पूरे प्रदेश के वाहन विक्रेताओं को इसका लाभ मिलेगा, इस संबंध में निर्देशित किया गया है।

8. मंत्रिपरिषद द्वारा प्रदेश में कस्टम मिलिंग के लिए धान उपार्जन एवं परिवहन से संबंधित गतिविधियों के लिए राइस मिलर्स द्वारा दी जाने वाली बैंक गारंटी पर देय स्टाम्प शुल्क को 0.25 से घटाकर 0.05 प्रतिशत करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

9. मंत्रिपरिषद द्वारा पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर अटल नगर में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी का एक नवीन पद वेतन मेट्रिक्स लेवल-14 एक वर्ष की अवधि के लिए स्थायी रूप से निर्मित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

10. मंत्रिपरिषद द्वारा रायपुर महानगरीय पुलिस जिला में पुलिस आयुक्त प्रणाली को 23 जनवरी से लागू किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया है।

—000—

CG – युवक ने तिहाड़ जेल से निकलते ही मचाया आतंक : तमंचा अड़ाकर लूट की कोशिश, पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे धर दबोचा……

बिलासपुर। तिहाड़ जेल में हत्या के केस में सजा काटने के बाद बाहर निकलकर आरोपी ने बिलासपुर में होटल व्यवसायी से लूटपाट का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश राज्य के अनुपपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक तिहाड़ जेल में ही बंद आरोपियों से दोस्ती करने के बाद अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे थे। इस मामले में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस तलाश में जुटी है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

सरकंडा पुलिस ने बताया कि जबड़ापारा निवासी लखन उर्फ निटी देवांगन कंपनी गार्डन के पास समोसा दुकान लगाता है। घर से एक्टिवा चलाते हुए दुकान जा रहा था। घर से थोड़ी दूर पर स्थित आनंद डेयरी के पास पहुंचा था। तभी मोटर सायकल में सवार तीन अज्ञात युवकों ने स्कूटी के सामने आकर वाहन को रूकवाए। पीछे में बैठे युवक ने गले में पहने सोने की चैन को एक हाथ में पकड़ कर चैन को दो नहीं तो गोली मार देंगे कह कर कट्टा अड़ा दिया। साथ ही फायर कर जान से मारने की धमकी देकर लूटपाट का प्रयास किया। लेकिन पीड़ित ने आरोपियों का विरोध करते हुए शोर मचाया। तब सभी आरोपी बाइक में सवार होकर मुख्य रोड की ओर भाग निकले।

तकनिकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों का लोकेशन अनुपपुर रेलवे स्टेशन में मिला। पुलिस की टीम वहां पहुंचकर आरोपी गगनदीप बंसल निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी गगनदीप ने बताया कि वह मूलत: दिल्ली का रहने वाला है। पूर्व में तिहाड़ जेल मे हत्या के मामले में बंद था। जहां उसकी जान पहचान विजय लाम्बा निवासी दिल्ली के साथ हुई थी। जेल से छुटने के बाद विजय लाम्बा व उसके दो अन्य साथी आमीर, शकील के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया है।

एसएसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व पर एसीसीयू, सायबर सेल बिलासपुर, थाना सरकंडा से टीम तैयार कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में लगाया। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। करीब 300 कैमरे के फुटेज की जांच की गई। कैमरे की बारीकी से अवलोकन करने पर पाया कि तीन व्यक्तियों की पहचान हुई।

घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने तखतपुर, अम्बिकापुर से बाइक चोरी की। दोनों बाइक को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने दोनों बाइक को बरामद कर लिया है। आरोपी विजय लाम्बा और आमीर, शकील वर्तमान में फरार हैं, जिनकी पता तलाश लगातार की जा रही है। घटना में प्रयुक्त कट्टा को आरोपी विजय लाम्बा के पास है।

एएसपी एसीसीयू /ग्रामीण अनुज कुमार, सीएसपी सिविल लाईन निमीतेश सिंह , निरीक्षक प्रदीप आर्य , उप निरीक्षक हेमंत आदित्य (प्रभारी एसीसीयू,) , जेपी निषाद, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, देवमुन पुहुप , आतीश पारीक, बलवीर सिंह आरक्षक, प्रमोद सिंह, सत्य पाटले, विवेक राय, संजीव जांगड़े, मुकेश वर्मा, नवीन एक्का, प्रशांत सिंह, रवि यादव, प्रशांत राठौर , अविनाश कश्यप, प्रेम सूर्यवंशी, अभिजीत डाहिरे, तदवीर पोर्ते, निखील जाधव महादेव कूजूर, उप निरी जेपी निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

CG ब्रेकिंग : सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया निर्देश, सभी अधिकारी-कर्मचारियों को इस तारीख तक देनी होगी अपनी अचल संपत्ति की जानकारी……

रायपुर। राज्य सरकार के तमाम अधिकारी-कर्मचारी को 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से अपनी अचल सम्पत्ति का वार्षिक विवरण प्रस्तुत करना होगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से तमाम अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव को तीन बिंदुओं में निर्देश जारी किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी पत्र में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-19(1) के तहत प्रत्येक शासकीय सेवकों को अपने अचल संपत्ति के संबंध में वार्षिक विवरण 31 जनवरी तक प्रस्तुत करना अनिवार्य बताया है।

जनवरी 2026 से समस्त सचिवालय सेवा के अधिकारियों-कर्मचारियों के कैलेण्डर वर्ष 1.1.2025 से 31.12.2025 तक की स्थिति में धारित किए वार्षिक अचल संपत्ति का विवरण एनआईसी द्वारा संचालित SPARROW (epar.cg.gov.in) पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा।

CG – युवक ने खेला गंदा खेल, आपत्तिजनक फोटो-वीडियो किया वायरल, फिर जो हुआ….आरोपी गिरफ्तार……

डोंगरगढ़। चिचोला पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो व वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अज्ञात नंबर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं।

शिकायत मिलने के बाद चिचोला पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने ग्राम कोलिहापुरी निवासी आरोपी जनक लाल साहू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल सिम और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

CG प्रमोशन ब्रेकिंग : साल के अंतिम दिन राज्य पुलिस सेवा के इन अफसरों का प्रमोशन,गृहविभाग ने जारी किया आदेश…

रायपुर, 31 दिसंबर 2025/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अनुशंसा पर तथा उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा की विशेष पहल से राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को वर्ष के अंतिम दिन एक महत्वपूर्ण सौगात मिली है। छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत पुलिस अधिकारियों के हित में यह निर्णय लिया गया है, जिसे पुलिस महकमे में उत्साहवर्धक कदम माना जा रहा है।

गृह (पुलिस) विभाग द्वारा विभागीय पदोन्नति एवं छानबीन समिति की अनुशंसा के आधार पर राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान प्राप्त 16 अधिकारियों को उप पुलिस अधीक्षक/सहायक सेनानी या समतुल्य रैंक के पद से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/उप सेनानी या समतुल्य रैंक के पद पर स्थानापन्न रूप से पदोन्नत किया गया है। पदोन्नत अधिकारियों में श्री रितेश चौधरी, श्री जितेन्द्र कुमार खूंटे, श्रीमती अंजली नाग (गुप्ता), श्री कर्ण कुमार उके, श्री मनोज कुमार ध्रुव, श्री पुष्पेन्द्र नायक, श्री मनोज तिर्की, श्रीमती सारिका वैद्य, सुश्री निधि नाग, श्री कपिल चन्द्रा, श्री अविनाश कुमार मिश्रा, श्री ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी, श्री योगेश कुमार साहू, श्री मयंक तिवारी, सुश्री रश्मीत कौर चांवला तथा श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा शामिल हैं।

CG – जॉब अलर्ट : स्थाई नौकरी का सुनहरा अवसर, इतने पदों पर होगी बंपर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल……

एमसीबी। छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में नौकरी का सुनहरा अवसर है। एसआईएस इंडिया द्वारा विशाल रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चयनित अभ्यर्थियों को 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी। इसी के साथ ही 30 लाख का इंश्योरेंस और आवास सुविधा दी जाएगी।

एमसीबी जिले में एसआईएस इंडिया (लि.) अनूपपुर मध्य प्रदेश द्वारा जिला प्रशासन व एसपी के सहयोग से सभी पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों, सुरक्षा सुपरवाइजर व भर्ती अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी के लिए रोजगार शिविर सह रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा कार्यों के लिए उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत 65 वर्षों तक के लिए स्थाई रोजगार प्रदान करने हेतु यह रोजगार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

इन जगहों पर होगा कैंप

यह रोजगार शिविर कैंप 2 जनवरी 2026 को थाना क्षेत्र जनकपुर, 3 जनवरी को थाना क्षेत्र झागराखाड, 5 जनवरी 2026 को थाना क्षेत्र खोगांपानी, 6 जनवरी 2026 को थाना क्षेत्र खड़गवां, 7 जनवरी 2026 को थाना क्षेत्र कोटाडोल, 8 जनवरी 2026 को थाना क्षेत्र कुंवारपुर तथा 10 जनवरी 2026 को थाना क्षेत्र मनेंद्रगढ़ में आयोजित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के सभी बेरोजगार युवाओं के लिए यह रोजगार

कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले एवं छत्तीसगढ़ के सभी बेरोजगार युवाओं के लिए यह रोजगार का सुनहरा मौका है। चयन शारीरिक मापदंड और लिखित परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा।

केवल चयनित जवान को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 350 रुपये स्वयं अपने मोबाइल फोन से भरना पड़ेगा। चयनित अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ के सभी औद्योगिक संस्थानों, शिक्षण संस्थानों, बैंकों, एटीएम तथा भारतवर्ष के औद्योगिक संस्थानों, बैंक, एटीएम, हॉस्पिटल, शिक्षण संस्थानों, शासकीय आईटीआई, महाविद्यालय, कॉलेजों, शॉपिंग मॉल, होटल, मेट्रो, एयरपोर्ट तथा मध्य प्रदेश के लालकिला, कुतुबमीनार, ताजमहल, हुमायूं का मकबरा एवं सांस्कृतिक स्मारकों में स्थायी नौकरी दी जाएगी। वेतन राज्य सरकार के निम्न वर्गीय कर्मचारी के वेतन अधिनियम के तहत दिया जाएगा।

सैलरी जानिए

मासिक वेतन 18000 रुपये से 32000 रुपये तक रहेगा तथा वार्षिक वेतन वृद्धि 10 प्रतिशत प्रतिवर्ष की जाएगी। नौकरी के दौरान मेडिकल तथा इंश्योरेंस की सुविधाएं 30 लाख रुपये तक, पीएफ, बोनस, मेस, आवास की सुविधाएं और 2 बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी तथा 65 वर्षों तक के लिए स्थाई नौकरी दी जाएगी। भर्ती के लिए आयु 19 वर्ष से 40 वर्ष, वजन 56 किलो से 90 किलो तक तथा ऊंचाई 167.5 सेमी से 170 सेमी तक निर्धारित है। कुल 840 पदों पर भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत 10वीं, 12वीं, स्नातक, एनसीसी, डिप्लोमा तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ उम्मीदवार इस रोजगार शिविर में शामिल होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

अधिक जानकारी एवं संपर्क के लिए मोबाइल नंबर +91- 07634839931 तथा +91-6266995776 पर संपर्क किया जा सकता है।

CG कैबिनेट ब्रेकिंग: CM साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू,लिए जा सकते हैं बड़े फैसल

डेस्क : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरू

सरकार के सभी प्रमुख विभागों से प्रस्ताव मंगाए गए हैं, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह बैठक केवल औपचारिक नहीं, बल्कि नीतिगत फैसलों के लिहाज से काफी अहम रहने वाली है।

यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह साल 2025 की अंतिम कैबिनेट बैठक है। ऐसे में सरकार 2026 की शुरुआत से पहले कई लंबित मुद्दों पर निर्णय ले सकती है। सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से अटके प्रशासनिक और विकास से जुड़े प्रस्तावों को इस बैठक में हरी झंडी मिलने की संभावना है, ताकि नए साल में योजनाओं को तेजी से जमीन पर उतारा जा सके।

स्वास्थ्य, शिक्षा और कर्मचारियों पर फोकस

कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने, शिक्षा व्यवस्था में सुधार और कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर विशेष चर्चा होने की संभावना है। राज्य में अस्पतालों की स्थिति, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की जरूरत, स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं और शिक्षकों से जुड़े प्रस्ताव एजेंडे में शामिल हो सकते हैं। वहीं, कर्मचारियों के लंबित मामलों, पदोन्नति, सेवा शर्तों और प्रशासनिक सुविधाओं पर भी निर्णय संभव है।

धर्मांतरण संशोधन और जमीन रजिस्ट्री पर चर्चा

बैठक में धर्मांतरण संशोधन विधेयक को लेकर भी विचार-विमर्श किए जाने की चर्चा है। इसके अलावा जमीन रजिस्ट्री प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने से जुड़े प्रस्तावों पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। माना जा रहा है कि आम जनता को राहत देने वाले फैसले सरकार की प्राथमिकता में रहेंगे।

मुख्य सचिव के निर्देश और विभागीय तैयारी

मुख्य सचिव विकास शील ने सभी विभागीय प्रमुखों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्ताव समय पर तैयार कर सचिवालय को उपलब्ध कराएं। इससे यह साफ है कि बैठक में ठोस और तैयार एजेंडे पर चर्चा होगी, न कि केवल प्रारंभिक विचार-विमर्श।

रोजगार, विकास और 2026 की तैयारी

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, बैठक में नई योजनाओं की रूपरेखा, लंबित विकास कार्यों की समीक्षा, प्रशासनिक सुधार और आगामी वित्तीय वर्ष की तैयारियों पर भी चर्चा हो सकती है। रोजगार, उद्योग, ग्रामीण विकास और नगरीय निकायों से जुड़े मामलों पर सरकार ठोस कदम उठा सकती है। कुल मिलाकर, साय कैबिनेट की यह बैठक 2026 के लिए सरकार की दिशा और प्राथमिकताओं को तय करने वाली मानी जा रही है।

CG – चलती कार हाइवे पर बनी आग का गोला, 4 लोगों थे सवार, सभी ने ऐसे बचाई अपनी जान……

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक चलती गाड़ी में आग लग गई थी। इस दौरान कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई थी। वहीं अब एक बार फिर एक गाड़ी में आग लगने का मामला सामने आया है। इस बार भी चलती कार में आग लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर चलती कार में आग लग गई। इस हादसे में कार सवार 4 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। यह भीषण हादसा बलौदाबाजार जिले के सिमगा के दरचुरा गांव के पास हुआ है। सिमगा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर कार में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

CG – एलबी संवर्ग के शिक्षक रिटायर्मेंट के बाद हो रहे पाई-पाई को मोहताज…

एलबी संवर्ग के शिक्षक रिटायर्मेंट के बाद हो रहे पाई-पाई को मोहताज

कड़े प्रावधान के कारण शिक्षकों को नहीं मिल रही है पेंशन

जगदलपुर। शासन प्रशासन के दांव पेंच और विसंगति पूर्ण नीतियों की वजह से एलबी संवर्ग के शिक्षक रिटायर्मेंट के बाद पाई पाई के लिये मोहताज हो रहे है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लुदरसन कश्यप ने संविलियन के दौरान 20 साल की सेवा को शून्य किए जाने पर आपत्ति जताया है। विभाग के इस फैसले से शिक्षक पेंशन के लाभ से वंचित हो रहे हैं क्योंकि छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग 1965 के अनुसार पूर्ण पेंशन के लिए 33 साल की सेवा अवधि पूर्ण करना जरूरी है। न्यूनतम 10 की सेवा उपरांत अनुपातिक पेंशन का लाभ मिलेगा।

​संघ के प्रान्ताध्यक्ष संजय शर्मा तथा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवस्तव ने बताया कि 2018 में संविलियन किए गए कई शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। एक जुलाई 2018 से सेवा अवधि की गणना करने के कारण हजारों शिक्षकों को न्यूनतम पेंशन की पात्रता से वंचित होना पड़ रहा है। स्पष्ट नियमावली नहीं होने के कारण सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकों के परिजन संकट के दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि पेंशन के लिए न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा अनिवार्य है।

​नियमों में पेंच के चलते 1998 से नियुक्त शिक्षकों का पेंशन पाना सपना बन गया है। संघ के शिवसिंह चंदेल, राजेश गुप्ता, ताहिर शेख, अमित पाल, मनीष ठाकुर, फूलदास नागेश, तुलादास मानिकपुरी, नीलमणी साहू आदि ने सरकार से प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि की गणना कराने की मांग की है।

शासन का रुख :- सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के कुछ आदेशों से शिक्षाकर्मियों की सेवा को पेंशन नियम 1976 के तहत गणना करने का रास्ता खुला है, लेकिन यह पूरी तरह से लागू नहीं हो पाया है।

टीचर्स एसोसिएशन की मांग :- छग टीचर्स एसोसिएशन ने शासन से मांग रखी है कि प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि की गणना की जाए। साथ ही पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए, जिसमें सेवानिवृत्ति पर मूल वेतन का 50% आजीवन पेंशन के रूप में मिले।

CG – राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही : सोशल मीडिया में वायरल विडियों के आधार पर वाहन मालिको एवं चालको के विरूद्व पुलिस ने किया FIR…

राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

संज्ञान में आते ही लिया त्वरित एक्शन।

सोशल मीडिया में वायरल विडियों के आधार पर वाहन मालिको एवं चालको के विरूद्व पुलिस ने किया FIR.

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी बच्चो की की काउंसलिंग।

वाहन चालको के द्वारा लोग मार्ग पर लापरवाही पूर्वक व खतरनाक ढंग से वाहन चलाते पाया गया।

06 वाहन मालिको एवं चालको के विरूद्व बीएनएस एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् अपराध दर्ज कर की गई कार्यवाही।

कार रेंटल प्रतिष्ठानों को भी पुलिस ने लिया घेरे में।

घटना में प्रयुक्त 05 वाहनो को पुलिस ने किया जप्त।

वाहन में सवार नाबालिक बच्चो व परिजनों को यातायात नियमो का जानकारी देते हुए आवश्यक समझाईश दिया गया।

राजनांदगांव। मामले का संक्षिप्त विरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.12.2025 को सोशल मीडिया साईड, इंस्टाग्राम में विडियों वायरल हुआ है जिसे देखने पर वाहन क्रमांक 01. क्रेटा क्रमांक सी.जी. 04/क्यू0जे0/9800 02. जीप्सी क्रमांक आर0जे0/141/सी/1151 03. जीप्सी क्रमांक पी0बी0 47/डी./6347 04. स्कार्पियों क्रमांक सी.जी./04/पी.सी./6347 05. क्रेटा क्रमांक सी.जी./08/ए.एम./5001 06. कार क्रमांक सी.जी./04/एच.क्यू./2762 के चालको के द्वारा यातायात के नियमो का उल्लंघन करते हुए लोक मार्ग पर वाहन को उतावलेपन में चलाया जा रहा है तथा वाहन में बैठे कुछ नाबालिक बच्चे वाहन के अंदर व बाहर डॉस कर रहे है। इस प्रकार वाहन चालको एव वाहन मालिको के द्वारा नाबालिक बच्चो को बैठाकर लापरवाही पूर्वक व खतरनाक ढंग से वाहन चालन कर रहे है। जिससे आम लोगो की जान को खतरे में डालना पाये जाने से वाहन चालको के विरूद्व थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 611/2025 धारा 281, 285 भारतीय न्याय संहिता एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 182(1)(क) के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन पर श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा0पु0से0) के दिशा निर्देश पर वाहन चालको की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पश्चात निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर एवं यातायात निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में वाहन क्रमांक 01. क्रेटा क्रमांक सी.जी. 04/क्यू0जे0/9800 02. जीप्सी क्रमांक आर0जे0/141/सी/1151 03. जीप्सी क्रमांक पी0बी0 47/डी./6347 04. स्कार्पियों क्रमांक सी.जी./04/पी.सी./6347 05. क्रेटा क्रमांक सी.जी./08/ए.एम./5001 के चालको एवं वाहन मालिको को पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त उक्त वाहन को जप्त कर वाहन चालको को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है। प्रकरण में अन्य 01 वाहन चालक की गिरफ्तारी शेष है।

नाबालिक बच्चों एवं परिजनों को दी गई समझाइए :-

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा नाबालिक बच्चों की काउंसलिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पृथक से की गई, बच्चो को एक ज़िम्मेदार नागरिक की सिविक रेस्पोंसिबिलिटी निभाने हेतु तथा भविष्य ऐसे घटना दुबारा ना करने हेतु समझाइश भी दी गई। अभिभावकों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा तथा दुर्घटना के संभावनाओं के बारे में अवगत कराया गया तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति ना करने की सख्त हिदायत दी गई।

राजनांदगांव पुलिस की अपील :-

आम नागरिकों से अपील है कि यदि किसी प्रकार का नियम विरुद्ध वाहन संचालन या जोखिमपूर्ण गतिविधि संज्ञान में आए तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि जन सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके।

भविष्य में भी ऐसे जनसहयोग की अपेक्षा रखते हुए, राजनंदगांव पुलिस उन सभी का धन्यवाद देती है जिनके माध्यम से ये वीडियो पुलिस के संज्ञान में लाया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, निरीक्षक नवरतन कश्यप यातायात प्रभारी, उप निरीक्षक देवादास भारती, आरक्षक कपिल श्रीवास्तव,कुश बघेल, प्रवीण मेश्राम, राजेश बंदेश्वर, रूपेन्द्र वर्मा एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।