रायपुर: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के जशपुर आगमन पर आगडीह हवाई पट्टी में राज्यपाल श्री रमेन डेका, झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सहित अन्य मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
Month: December 2025
CG – पाली मादन पंचायत में सीसी रोड की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल भ्रष्टाचार का खेल ग्रामीण करेंगे कलेक्टर से शिकायत पढ़े पूरी ख़बर
कोरबा//ग्राम पंचायतों के विकास हेतु निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा लाखों रुपए की राशि जारी की जाती है, लेकिन सरपंच, सचिव व अधिकारियों के मिलीभगत के चलते घटिया निर्माण कराकर स्वीकृत राशि के अधिकतर का कमीशनखोरी कर लिया जाता है, नतीजतन निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन होने के चलते कुछ ही महीनों में जर्जर होकर अपना अस्तित्व खोने लगती है।
ऐसा ही मामला जिले के पाली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मादन का सामने आया है। जहां मुख्यमार्ग फारेस्ट काष्टागार से मादन बस्ती तक करीब 20 लाख की लागत से निर्माण किये जा रहे सीसी रोड में गुणवत्ता को हासिये पर रख दिया गया है और स्टीमेट के विपरीत घटिया सामाग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सीमेंट, गिट्टी, रेत का अनुपात नियमो के विपरीत है तथा जहां हाथ से काम कराकर ग्रामीण मजदूरों को रोजगार मुहैया कराना था, वहां मिलर मशीन से सामाग्री तैयार कर सीसी रोड निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है। इससे गरीब ग्रामीणों की आजीविका छीन ली गई है। इस निर्माण में सड़क पर पालीथिन की जगह रेत की मोटी परत बिछाई गई है और सीधे ढलाई कराया जा रहा है, निर्माण के दौरान वाइब्रेटर का भी इस्तेमाल नही किया जा रहा है। यहां निर्मित होने वाले सीसी रोड के किनारे सतह को 8 इंच का दिखाया जा रहा है वहीं बांकी हिस्सा महज 3 से 4 इंच ही ढलाई हो रहा है। गंभीर पहलू तो यह है कि सड़क निर्माण के साथ ही पाइप लाइन डालने के नाम पर कोर कटिंग की तैयारी शुरू कर दी गई है। यानी पक्की सड़क पूरी तरह तैयार होने के पहले ही उसे तोड़ने की योजना निर्माण के फलीभूत में सोचनीय पहलू है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव ने मोटी कमीशन तय कर निर्माण कार्य को एक अघोषित ठेकेदार के हाथों सौंप दिया है और कार्यस्थल का कभी निरीक्षण भी नही करने गए। जिसके कारण ठेकेदार नियमो और मानकों की अनदेखी करते हुए मनमर्जी से लाखों के सीसी रोड निर्माण को अंजाम दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस निर्माण को लेकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन किसी प्रकार की जांच अथवा कार्रवाई नही की गई है। जिससे ग्रामीणों में रोष है और वे उक्त निर्माण से संबंधित शिकायत लेकर कलेक्टर के पास जाने का मन बना लिए है।
यहां पर यह उल्लेख करना लाजिमी न होगा कि इस सड़क में लाखों की लागत से सीसी रोड का घटिया निर्माण कार्य करीब एक दशक (10 वर्ष) पूर्व कराया जा चुका है, जो बनने के कुछ हप्ते बाद ही टूटने- फूटने लगी और एक- डेढ़ वर्ष में उस कांक्रीटीकरण का आस्तित्व ही गायब हो गया, मानो इस सड़क पर कभी कोई कांक्रीट कार्य हुआ ही न हो। वर्तमान में भी करीब 20 लाख की स्वीकृति वाले सीसी कांक्रीट रोड का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे भी पुरानी घटिया निर्माण की नीति दोहराते हुए जनता के पैसे का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस निर्माण की आयु कितनी होगी।
CG – राज्य स्तरीय कराटे में सांदीपनी के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जौहर लगाई पदकों की झड़ी पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में आयोजित राज्य कराटे चैंपियनशीय 2025 डी.पी.विप्र महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री के खिलाड़ियों ने भिन्न-भिन्न भार वर्गो में खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और कई पदक जीते।
प्रतिस्पर्धा में वंश पाटले, सुखप्रीत कौर, सशुभ पाटले, दक्ष साहू, जेम्स बांड ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अभिषेक कश्यप, अनुकल सिंह, सृष्टि अग्रवाल, प्रिंसी कश्यप, प्रणव लहरे, सावि खंडेल, प्रावी तिवारी ने रजत पदक हासिल किया। कास्य पदक प्राप्त करने में श्रेयांश ओझा, प्रांजल कश्यप पंकज सिंह, आदित्य पटेल, ओम साहू, सुथिका यादव, सर्वदा अमन विश्वकर्मा, श्रीजेश निर्मलकर, ध्रुव चौहान ने सफलता प्राप्त किया।
खिलाड़ियों की इस कामयाबी के लिए विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी, तथा खिलाड़ियों की कामयाबी का श्रेय बच्चों के परिश्रम व विद्यालय की कराटे कोच फ़िजा बानों को दिया।
CG – प्रधान पाठक का शर्मनाक कांड : महिलाओं को दिखाता था अपना प्राइवेट पार्ट, करता था ये डिमांड, डीईओ ने दिए जांच के आदेश……
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम बैरडीह खुर्द की ग्रामीण महिलाओं ने प्राथमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक पर अश्लील हरकतें करने और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि प्राथमिक शाला बैरडीह खुर्द में पदस्थ प्रधान पाठक बीरबल यादव का व्यवहार लंबे समय से आपत्तिजनक रहा है। महिलाओं के अनुसार, शिक्षक ने कई बार उनके साथ अश्लील बातें कीं और व्यक्तिगत संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। आरोप यह भी लगाया गया है कि शिक्षक ने उन्हें अपनी पत्नी बनाने की बात कही और बार-बार अनुचित प्रस्ताव दिए।
महिलाओं ने यह भी दावा किया है कि शिक्षक ने हद पार करते हुए उन्हें अपना गुप्तांग तक दिखाया, जिससे वे मानसिक रूप से काफी आहत और भयभीत हैं। इन कथित हरकतों के कारण गांव में नाराजगी का माहौल है और महिलाएँ खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक का व्यवहार न केवल महिलाओं के प्रति अमर्यादित है, बल्कि बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों और महिलाओं ने यह आरोप भी लगाया है कि प्रधान पाठक स्कूल में नियमित रूप से पढ़ाई नहीं कराते और बच्चों के साथ भी दुर्व्यवहार करते हैं। कई बार बच्चों को मारने-पीटने और डराने-धमकाने की शिकायतें भी सामने आई हैं। इससे अभिभावकों में भी गहरा रोष है और वे शिक्षक को तत्काल हटाने की मांग कर रहे हैं।
शिक्षा विभाग में भी इस घटना को लेकर हड़कंप मच गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी गई है और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित शिक्षक के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की भी संस्तुति की जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।
CG – मस्तूरी के केवतरा भरारी पहुंच मार्ग की मरम्मत पर प्रश्नचिन्ह सरपंच व ग्रामीणों नें लगाया लीपा पोती का आरोप जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा के कुछ गांव ऐसे थे जो लगातार रोड की समस्या से जूझ रहे थे लगातार चक्कजाम और अधिकारियों के ऑफिस का दरवाजा खटखटानें के बाद रोड रिपेयरिंग का कार्य शुरू हुआ जिसमें पहले धनगवां होते हुए भट्टचौरा तक रोड की मरम्मत कराई गई जिसमें गड्ढों पर गिट्टी डालकर कुछ डामर गिट्टी को चटा कर लीपा पोती कर दी गई जिस कारण अब रोड पहले से और भी बत्तर हो गई है और ग्रामीणों को धूल धक्कड़ का सामना करना पड़ रहा है यह उक्त बातें हम नहीं बल्कि ग्रामीण बोल रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि रोड की मरम्मत अगर ऐसी होती है तो रोड का मरम्मत ही नहीं होना था इससे अच्छे हालात में तो रोड तक थी जब इसकी मरम्मत नहीं हुई थी ऐसा ही हाल पचपेड़ी केवतरा होते हुए सुकुनकारी जलसों भरारी टांगर बोहारडीह पहुंच मार्ग की भी है जिसकी रिपेयरिंग दो-चार दिन पहले ही शुरू हुई है इस पर भी केवतरा गांव के सरपंच प्रताप सिंह पाटले और पूर्व सरपंच मंगल सिंह पाटले ने आरोप लगाया है की इनके द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है और रिपेयरिंग का कार्य गुणवत्ताहीन तरीके से किया जा रहा है इनका भी आरोप है कि रिपेयरिंग कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है जिसकी खामियाजा ग्रामीणों को कुछ दिनों बाद फिर से भुगतना पड़ेगा और फिर से अफसरों के ऑफिसों के चक्कर लगाना पड़ेगा बार-बार ग्रामीणों को अपनी मांग के लिए भटकना पड़ेगा ग्रामीण चाहते हैं कि सरकारी पैसे का सही ढंग से इस्तेमाल हो और रोड की रिपेयरिंग में ही हो ताकि भविष्य में फिर से इसी रोड़ पर सरकार कों खर्च नहीं करना पड़े आखिर सरकार कब तक एक ही रोड पर बार-बार खर्च करती रहेगी और क्यों क्योंकि सरकार ने इस रोड के लिए फंड जारी कर दिए हैं पर काम ठीक तरह से हो रहा है नहीं हो रहा है इसकी पूरी जिम्मेदारी पी डब्लू डी के इन अधिकारियों की होगी जिनकी देख रेख में ये रोड़ रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है यह जिम्मेदार चाहे तो ग्रामीण संतुष्ट हो सकते हैं और रोड की गुणवत्ता भी सुधारी जा सकती है पर यह जिम्मेदार चौकीदारों के भरोसे रोड़ रिपेयरिंग को छोड़कर गायब रहते है जिसका फायदा ठेकेदार उठाते है अब देखना होगा ग्रामीणों के आरोप और विरोध के बाद क्या ये जिम्मेदार अपनी गहरी नींद से उठकर इस ओर ध्यान देते हैं या यूं ही अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं।
CG – छात्रों के लिए खुशखबरी : चिकित्सा शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, अब ये अभ्यर्थी ले सकेंगे बीएससी नर्सिंग में एडमिशन…..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में BSc नर्सिंग सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रवेश नियमों में अहम ढील देते हुए अब 10 परसेंटाइल या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी दाखिले के लिए पात्र घोषित कर दिया है।
भारतीय उपचर्या परिषद (INC), नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के संदर्भ में यह निर्णय लिया गया है। दरअसल, कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए पहले निर्धारित अंक अनिवार्य थे, लेकिन रिक्त सीटों को भरने के उद्देश्य से परिषद ने पात्रता मानदंडों में छूट देने पर अपनी सहमति जताई है।
शासन द्वारा नियमों में दी गई यह छूट केवल शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रभावी होगी। प्रवेश प्रक्रिया की समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए विभाग ने आदेश जारी किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में 10 परसेंटाइल या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे रिक्त सीटों पर प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 के प्रावधानों के तहत यह रियायत दी जा रही है। सभी संबंधित नर्सिंग कॉलेजों और संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित अंतिम तिथि तक योग्य अभ्यर्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करें।
CG ब्रेकिंग : विधायक की पत्नी पर हमला,शरीर पर चोट के निशान मिले,ICU में भर्ती; जांच में जुटी पुलिस…
डेस्क :बस्तर विधानसभा के कांग्रेस MLA लखेश्वर बघेल की पत्नी सुमित्रा बघेल (51) को जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि उनके शरीर पर चोट के निशान हैं। यह हादसा है या फिर किसी ने उन्हें चाकू से चोट पहुंचाई है, फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
“जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस MLA की पत्नी जगदलपुर स्थित निवास में पति के साथ रहती है। आज सुबह उन्हें आनन-फानन में जगदलपुर के महारानी अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। उनके करीबियों की माने तो शरीर पर चाकू से आए चोट के निशान हैं। वहीं अस्पताल प्रबंधन की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है।
इस मामले को लेकर जगदलपुर के SP शलभ सिन्हा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि उन्हें कुछ चोट आई है। हम जांच कर रहे हैं। उनके घर और परिवार की तरफ से भी अभी तक कोई संपर्क नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
CG – वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ हैवानियत! अपनों से ठुकराए बुजुर्गों के साथ संचालक ने कर दिया ऐसा कांड, सच्चाई सामने आते ही मचा हड़कंप……
वाड्रफनगर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ संचालित एक वृद्ध आश्रम में संचालक ताला लगाकर फरार हो गया है। इस वजह से आश्रम में रहने वाली महिलाएं और कर्मचारी तमाम परेशानियों का सामना कर रहे हैं। कर्मचारियों को आठ महीनों से उनका वेतन नहीं मिला है, वहीं आश्रम में रहने वाली महिलाएं अंधेरे में खाना बना रही हैं। इस पूरे मामले के सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वृद्ध आश्रम परख वृद्धाश्रम राजनेता में संचालित है। आश्रम के संचालक ताला लगाकर फरार हो गए। आश्रम में काम करने वाले कर्मचारियों को लगभग 8 महीनों से उनका वेतन नहीं मिला है। आश्रम में बिजली न होने की वजह से यहाँ रहने वाली वृद्ध महिलाएं अंधेरे में खाना बनाने पर मजबूर हो गई हैं। इस मामले के सामने आते ही समाज कल्याण विभाग में गंभीर सवाल उठ रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
CG – जवान की मौत : ट्रैक्टर पलटने से जवान की गयी जान, छुट्टी में आया हुआ था घर, परिवार में मचा कोहराम…..
कांकेर। जिले के पखांजूर क्षेत्र से एक बेहद दुखद और हृदयविदारक घटना सामने आई है। भारतीय सेना में तैनात जवान तुलसी राम सहारे की एक दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब जवान छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे और गांव के पास नदी से रेती निकालने का काम चल रहा था। अचानक ट्रैक्टर के पलट जाने से जवान उसके नीचे दब गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
यह घटना कोड़ेकुर्सी थाना क्षेत्र के ओटेकसा गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, तुलसी राम सहारे सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे और हाल ही में छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव आए थे। परिवार और गांव के लोगों के साथ समय बिताने के दौरान यह हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नदी से रेती निकालते वक्त ट्रैक्टर का संतुलन अचानक बिगड़ गया। ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया और तुलसी राम सहारे उसके नीचे दब गए। हादसा इतना गंभीर था कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही जवान की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
CG – फिर चाकू बाजी से दहला इलाका : पार्षद समेत दो लोगों पर चाकू से किया हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार…..
बालोद। जिले से चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। दल्लीराजहरा से डौंडीलौहारा के मड़ई मेला देखने पहुंचे कांग्रेस पार्षद समेत 2 लोगों पर चाकू से हमला हो गया। घायलों को गले और सिर पर गंभीर चोट आई है, जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, दल्लीराजहरा से 6 युवक मड़ई मेला देखने के लिए डौंडीलोहारा गए हुए थे। इस दौरान युवकों की दूसरे गुट से किसी बात पर बहस हो गई। अचानक भरे मेले में आरोपियों ने युवकों पर चाकू से वार कर दिया। हमले में दल्लीराजहरा के वार्ड 16 पार्षद पावेंद्र कोडप्पा और एक अन्य घायल हो गया। उन्हें पेट, गले और सिर पर गंभीर चोट आई है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं चाकूबाजी की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।




