छत्तीसगढ़

CG – पर्यावरण संरक्षण का संकल्प:वन विभाग कर रहा पौधों का निशुल्क वितरण किसान वृक्ष मित्र योजना से भी हरियाली बढाने पर जोर पढ़े पूरी ख़बर

कोरबा//पेड़ पौधों से प्राप्त ऑक्सीजन पर हमारा जीवन निर्भर है। ऑक्सीजन के लिए हरियाली का होना जरूरी होता है। इसके लिए पौधारोपण और उसके संरक्षण के लिए सरकारी,गैर सरकारी स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। वहीं जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए हरे-भरे वृक्षो को काटने की बजाय उसके संरक्षण के संकल्प को लेकर वन विभाग द्वारा भी बीते जुलाई माह से निशुल्क पौधा वितरण पाली नर्सरी से किया जा रहा है।

पाली वन परिक्षेत्राधिकारी संजय लकड़ा ने बताया कि पौधारोपण के लिए सरकारी संस्थानों को उसकी क्षमता के अनुसार निशुल्क पौधे वितरण किये जा रहे है। वहीं गैर शासकीय संस्थानों को भी पौधे उपलब्ध कराए जा रहे है। छात्र- छात्राओं को उनके आईडी पर निशुल्क पौधे दिए जा रहे है। जिनमे आंवला, बेल, चार, करंज, नीम, आम, नींबू सहित 20 प्रजाति के फलदार एवं छायादार पेड़ शामिल है। वन विभाग द्वारा भी सरकार के मंशानुसार एक पेड़ मां के नाम के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसान वृक्ष मित्र योजना की शुरुआत की गई है। इसमें किसानों की खाली पड़ी जमीन पर पौधारोपण किया जाता है, इससे किसानों को अतिरिक्त आय होगी। इस योजना का उद्देश्य किसानों की खाली पड़ी जमीनों पर भी पौधारोपण कर हरियाली लाना है ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ ही प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम किया जा सके। जिसके लिए साय सरकार ने किसान वृक्ष मित्र योजना की जिम्मेदारी वन विभाग को सौंपी है। पौधारोपण कार्य को लेकर वन परिक्षेत्राधिकारी संजय लकड़ा का कहना है कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन मे बड़ा महत्व है। पर्यावरण संरक्षण में भी यह अहम भूमिका निभाते है। पौधारोपण और उसके संरक्षण के लिए यदि इच्छाशक्ति हो तो हरियाली का सपना साकार होना आसान हो जाता है। विभाग द्वारा निशुल्क पौधा वितरण अभियान चला रहा है। ऐसे में हर व्यक्ति अपने परिवार में होने वाले छोटे- बड़े समारोह और पर्व- त्योहार पर पौधा वितरण की परंपरा को विकसित करते हुए लोगों में फलदार पौधों का वितरण कर उसकी देखभाल के संकल्प अवश्य दिलाएं। साथ ही स्वयं भी पौधे लगाएं और देखभाल बड़े जतन से करें। इससे पर्यावरण के साथ क्षेत्र के हरियाली को भी बढ़ावा मिलेगा। जिसका लाभ सभी को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button