फिर सजेगी संगीत की महफ़िल पंडरिया में 31 अगस्त को होगा ‘स्वरांजली 3.0’का आयोजन

कवर्धा/पंडरिया नगर में लगातार तीसरे वर्ष भी सिम्फनी म्यूजिकल ग्रुप एवं नगरवासियों के सहयोग से स्वरांजली 3.0 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह राज्य स्तरीय कराओके संगीत कार्यक्रम आगामी रविवार, 31 अगस्त 2025 को सामुदायिक भवन, लोरमी रोड, पंडरिया में आयोजित होगा।
आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष कबीरधाम जिले के साथ-साथ मुंगेली, बिलासपुर, बेमेतरा, गरियाबंद और कोरबा जिले के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा।
इस बार लगभग 50 गायक-गायिकाओं ने पंजीयन कराया है। कार्यक्रम दो चरणों में होगा –
पहला राउंड : सोलो गायन
दूसरा राउंड : डुएट प्रस्तुति
हर कलाकार को प्रत्येक राउंड में 5.30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि स्वरांजली केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि संगीत प्रेमियों के लिए एक संगीत कुंभ है, जिसका इंतज़ार पूरे वर्ष कलाकारों और श्रोताओं को रहता है।
कार्यक्रम की जानकारी आयोजक गण विकास शुक्ला, पवन पाठक, राजीव श्रीवास्तव और नीतू भट्ठ ने दी। उन्होंने सभी संगीत प्रेमियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करें और मधुर गीत-संगीत का आनंद लें।