छत्तीसगढ़

CG – पूजा इंटरनेशनल द्वारा अमेरोंन डीलर मीटिंग का भव्य आयोजन…

पूजा इंटरनेशनल द्वारा अमेरोंन डीलर मीटिंग का भव्य आयोजन

जगदलपुर। पूजा इंटरनेशनल द्वारा जगदलपुर के अविनाश इंटरनेशनल में अमेरोंन डीलर मीटिंग का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रतिष्ठित डीलरों ने भाग लिया। बैठक में आगामी योजनाओं, उत्पादों, विपणन रणनीतियों तथा आपसी सहयोग पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डीलरों को डीलर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। वर्ष 2024-25 के लिए अवार्ड विजेता डीलरों में शामिल हैं –

हिन्द नट बोल्ट, दंतेश्वरी ऑटोमोबाइल्स, देवांगन स्पेयर पार्ट्स, ऑटो बैटरी सेंटर, अली ऑटो, अरशद ऑटो, संतु ऑटो, जोगमाया ऑटो, जे. एस. ट्रेक्टर, अंजलि ऑटो पार्ट्स, जितेन्द्र ऑटो पार्ट्स, साईं ऑटो पार्ट्स, राठी सेल्स, दुर्गा ऑटो पार्ट्स, पांडे लुब्रिकेंट्स, गोपाल ऑटो, धर्मेंद्र ऑटो तथा गोवील बैटरी।

इस अवसर पर जगदलपुर के महापौर संजय पांडेय, राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा, मोहित गोंदी, शाहुल शेख (ब्रांच मैनेजर – सेल्स) एवं शैलेन्द्र क्षत्रिय (सीनियर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में डीलरों के साथ उद्योग की वर्तमान चुनौतियों, नवाचार, ग्राहकों की अपेक्षाओं तथा भविष्य की रणनीतियों पर सकारात्मक संवाद हुआ। उपस्थित सभी ने संगठन की वृद्धि और बाजार में मजबूती के लिए सहयोग बढ़ाने पर बल दिया।

Related Articles

Back to top button