CG – जवान की मौत : ट्रैक्टर पलटने से जवान की गयी जान, छुट्टी में आया हुआ था घर, परिवार में मचा कोहराम…..

कांकेर। जिले के पखांजूर क्षेत्र से एक बेहद दुखद और हृदयविदारक घटना सामने आई है। भारतीय सेना में तैनात जवान तुलसी राम सहारे की एक दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब जवान छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे और गांव के पास नदी से रेती निकालने का काम चल रहा था। अचानक ट्रैक्टर के पलट जाने से जवान उसके नीचे दब गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
यह घटना कोड़ेकुर्सी थाना क्षेत्र के ओटेकसा गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, तुलसी राम सहारे सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे और हाल ही में छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव आए थे। परिवार और गांव के लोगों के साथ समय बिताने के दौरान यह हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नदी से रेती निकालते वक्त ट्रैक्टर का संतुलन अचानक बिगड़ गया। ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया और तुलसी राम सहारे उसके नीचे दब गए। हादसा इतना गंभीर था कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही जवान की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।



