CG – दिल दहला देने वाली वारदात : पहले चाचा को फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट, फिर कुएं में कूदकर दे दी जान……

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक भतीजे ने अपने ही चाचा को फावड़े से काट डाला इसके बाद उसने कुएं में कुदकर अपनी जान दे दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
यह पूरा मामला पटना थाना क्षेत्र का है। यहां एक भतीजे ने अपने ही चाचा की फावड़े से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खूद कुएं में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान उपेंद्र नारायण बरगाह के रूप में हुई है, जो कि जमगहना के जूनापारा में रहता था और किराने की दुकान चलाता है। वहीं आरोपी भतीजा कौशल बरगाह भी उपेंद्र के घर के बाजू में रहता था। उपेंद्र जब अपने दुकान के बाहर बैठा था, तभी कौशल फावड़ा लेकर वहां पहुंच गया और उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
फावड़े के हमले से उपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना के बाद कौशल भाग निकला और घर के पास के कुएं में छलांग लगा दी। लोगों ने जब तक कौशल को कुएं से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।



