Increase in Salary :
नया भारत डेस्क : सरकारी कर्मचारियों को बहुत ही जल्द एक बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारियों के वेतन (Salary) में 15 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। आइये विस्तार से जानते हैं सरकार इन कर्मचारियों को क्या-क्या सौगात देने की तैयारी में है। (Increase in Salary)
इस साल का आखिरी महीना सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों यानी सरकारी बैंक के कर्मचारियों को दोहरी खुशी देने जा रहा है। उनके वेतन (Salary) में न केवल 15 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है, बल्कि दिसंबर माह के मध्य तक (By mid-December) सप्ताह में पांच दिन काम करने का इनाम भी मिल सकता है।
क्योंकि, बैंक यूनियनों और और भारतीय बैंक संघ के बीच 12वीं द्विपक्षीय समझौता वार्ता अब अंतिम चरण (last stage) में प्रवेश कर चुकी है। वेतन संशोधन और कार्य दिवस में बदलाव क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर भी लागू होगा। (Increase in Salary)
पहली बार हो रहा वेतन वृद्धि का प्रस्ताव शुरू
फाइनेंशियल एक्सप्रेस को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार "बातचीत के इतिहास में यह पहली बार है कि वेतन वृद्धि के लिए प्रस्ताव (Proposal for salary increase) शुरू हो रहा है। यह संभवतः 15 से 20 प्रतिशत के बीच होगी।" उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की घोषणा या तो वेतन वृद्धि अधिसूचना के साथ या उसके तुरंत बाद केंद्र या आईबीए द्वारा की जाएगी। (Increase in Salary)
काम काजी घंटे जल्दी शुरू होंगे और देर से होंगे बंद
सूत्रों के अनुसार "सप्ताह के दिनों में कामकाजी घंटे जल्दी शुरू होंगे और मौजूदा कामकाजी घंटों की तुलना में 30-45 मिनट देर से बंद होंगे।" उन्होंने कहा कि इससे शाखाओं के बंद होने से यात्रा और बिजली के लिए इस्तेमाल होने वाले ईंधन की बचत भी होगी। यह ग्राहकों को होने वाली असुविधा बचत और अन्य कारकों से कहीं अधिक है। (Increase in Salary)
कर्मचारियों को परिवार के लिए भी समय चाहिए
कर्मचारियों को परिवार के साथ भी अधिक समय की जरूरत है। पांच-दिवसीय कार्यसप्ताह में वीकेंड पर बैंक ब्रांच बंद रहेंगे। कर्मचारियों को काम के घंटों के नुकसान की भरपाई के लिए सप्ताह के दौरान अतिरिक्त घंटों तक काम करने के लिए कहा जा सकता है। (Increase in Salary)
दो दिनों तक प्रभावित रहेगा चेक का कलेक्शन
वीकेंड पर ग्राहक बैंक शाखाओं के बंद रहने की दशा में एटीएम के माध्यम कैश निकाल या ट्रांसफर कर सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की एकमात्र चुनौती चेक जमा करना है। चेक का कलेक्शन इन दो दिनों तक प्रभावित रहेगा। (Increase in Salary)
बैंकरों को सुविधा देना सही कदम
सूत्रों ने बतया कि बीमा कंपनियों, राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के पास पांच दिवसीय कार्य सप्ताह है, लेकिन बैंकरों को भी यह सुविधा देना सही दिशा में एक कदम है। (Increase in Salary)