छत्तीसगढ़

CG – दुर्घटना में अपना हाथ कटा चुकी शिक्षिका का कुशलक्षेम जानने पहुंचा फेडरेशन…

दुर्घटना में अपना हाथ कटा चुकी शिक्षिका का कुशलक्षेम जानने पहुंचा फेडरेशन

जगदलपुर। विगत माह शुभ लगन वाटिका जगदलपुर के पास शनिवार सुबह स्कूल जाते समय दुर्भाग्य जनक दुर्घटना में अपना दाया हाथ कटा चुकी शिक्षिका संतोषी बिसाई का कुशलक्षेम जानने आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारी गण शिक्षिका के निवास स्थान ग्राम सरगीपाल (बकावंड)पहुंचे।

सर्वप्रथम सभी पदाधिकारी ने शिक्षिका श्रीमती संतोष बिसाई को दीपावली की शुभकामनाएं दी और उनके स्वास्थ्य के बारे में परिवार जनों से विस्तृत चर्चा की तथा परिवार जनों को भरोसा दिलाया कि आगे भी आवश्यकता पड़ने पर शिक्षिका की सहायता किया जाएगा।

ज्ञात हो कि जिस दिन शिक्षिका का दुर्घटना में दाया हाथ कटने की सूचना संगठन को ज्ञात हुआ और उन्हें तत्काल रायपुर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई तो तत्काल सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षिका के उपचार के लिए सहयोग की अपील जारी किया गया। जिसमें बस्तर जिले के समस्त शिक्षक/ कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग करते हुए मात्र तीन दिनों के भीतर लगभग 200000/_ रुपए सीधे पीड़ित शिक्षिका व उनके भांजे के खाते में सहयोग राशि प्रेषित किया गया। जिसका की आज स परिवार जीवन भर ना भूलने वाली बात कहते हुए सभी शिक्षक) कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

शिक्षिका संतोषी बिसाई से मिलने फेडरेशन के बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव, बकावंड ब्लॉक संयोजक संजय चौहान, जी एल यादव के साथ प्रधान पाठक अनिल सेठिया भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button